शनि देव न्याय के देवता है और लोगों को उनके कर्म के हिसाब से फल देते हैं।
शनिवार की शाम पीपल के नीचे या शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाएं।
जिन लोगों पर शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं, उनकी चांदी हो जाती है लेकिन जिनसे शनि नाराज रहते हैं उनकी परेशानी बढ़ जाती है।
शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित रहता है और संकट मोचक हनुमान जी की पूजा भी शनिवार को की जाती है।
शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा से शनि प्रसन्न होते हैं। शनि देव को काले चने से भी खुश किया जा सकता है।
काले चने में थोड़े से गेहूं डालकर पिसवाएं। शनिवार के दिन इस आटे में तुलसी पत्ती डालकर गूंथ लें और पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को दें।
शनिवार के दिन अंगारे या कंडे का लोबान जलाएंगे, तो शनिदेव प्रसन्न होंगे। लोबान जलाकर पूरे घर में घुमाएं ।
शनिवार के दिन आप हनुमान मंदिर में एक नींबू के साथ चार लौंग हनुमान जी के चरणों में रखकर अपनी कामना करें।
नींबू का उपाय कर नींबू को अपने पास रख लें और अपना काम करना शुरू करें। इसके बाद आपके सारे काम सिद्ध होंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स