शनिवार की शाम को करें ये खास टोटके, पहाड़ जैसी मुसीबत भी होगी दूर

By: कुलदीप राघव
Dec 24, 2022

न्याय के देवता

शनि देव न्याय के देवता है और लोगों को उनके कर्म के हिसाब से फल देते हैं।

Credit: I-Stock

जलाएं दीया

शनिवार की शाम पीपल के नीचे या शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाएं।

Credit: I-Stock

शनि का प्रभाव

जिन लोगों पर शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं, उनकी चांदी हो जाती है लेकिन जिनसे शनि नाराज रहते हैं उनकी परेशानी बढ़ जाती है।

Credit: I-Stock

शनि के साथ हनुमान की पूजा

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित रहता है और संकट मोचक हनुमान जी की पूजा भी शनिवार को की जाती है।

Credit: I-Stock

करें ये उपाय

शनिवार को हनुमान जी की विशेष पूजा से शनि प्रसन्न होते हैं। शनि देव को काले चने से भी खुश किया जा सकता है।

Credit: I-Stock

काले चने के उपाय

काले चने में थोड़े से गेहूं डालकर पिसवाएं। शनिवार के दिन इस आटे में तुलसी पत्ती डालकर गूंथ लें और पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को दें।

Credit: I-Stock

लोबान के उपाय

शनिवार के दिन अंगारे या कंडे का लोबान जलाएंगे, तो शनिदेव प्रसन्‍न होंगे। लोबान जलाकर पूरे घर में घुमाएं ।

Credit: I-Stock

लौंग के उपाय

शनिवार के दिन आप हनुमान मंदिर में एक नींबू के साथ चार लौंग हनुमान जी के चरणों में रखकर अपनी कामना करें।

Credit: I-Stock

बनेंगे सारे काम

नींबू का उपाय कर नींबू को अपने पास रख लें और अपना काम करना शुरू करें। इसके बाद आपके सारे काम सिद्ध होंगे।

Credit: I-Stock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लड़कियों के इन अंगों पर काला तिल होना पति के लिए शुभ

ऐसी और स्टोरीज देखें