Jun 16, 2023

BY: Medha Chawla

​शनिवार में कभी ना करें ये काम, शनि देव हो जाएंगे नाराज

​लोहे से बनी चीजें नहीं खरीदें

शनिवार के दिन लोहे से बनी चीजें ना खरीदें और ना ही घर में लाएं। दरअसल ऐसे करने से आप पर शनि का कहर बरपा सकता है।

Credit: iStock

शनिवार के दिन नमक भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज का बोझ आता है।

Credit: iStock

Tourist Places Near Ramnagar

​नाखून और बाल काटने से बचें

शनिवार के दिन लोगों को नाखून और बाल काटने से भी बचना चाहिए।

Credit: iStock

​न करें हल्दी का दान

शनिवार के दिन आपको भूलकर भी हल्दी का दान नहीं करना चाहिए।

Credit: iStock

​सरसों का तेल न खरीदें

शनिवार के दिन सरसों का तेल कभी नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि सरसों का तेल इस दिन शनिदेव को चढ़ाया जाता है।

Credit: iStock

​काले रंग के जूते न खरीदें

शनिवार को काले रंग के जूते न खरीदें। मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं।

Credit: iStock

​लाल वस्तु का न करें दान

शनिवार के दिन आपको किसी भी लाल वस्तु का दान नहीं करना चाहिए जिससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर बला को दूर करेगा जायफल, ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें