Dec 14, 2024

बेडरूम में मंदिर रखना चाहिए या नहीं?

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम में मंदिर नहीं बनाना चाहिए।

Credit: Social

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025

मंदिर में बैठकर पूजा करते समय, मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

Credit: Social

यदि आपके बेडरूम में ही मंदिर है तो हमेशा ध्यान रखें कि रात के समय मंदिर खुला हुआ न रहे।

Credit: Social

आपके बेड की दिशा ऐसी हो कि आपके पैर सोते समय मंदिर की तरफ न हों।

Credit: Social

बेडरूम मंदिर

यदि आपके घर में दो कमरे हैं तो कोशिश करें कि विवाहित लोगों के बेडरूम में आप पूजा का मंदिर न रखें।

Credit: Social

घर में लकड़ी या फिर संगमरमर का मंदिर बनवाना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

वास्तु में मंदिर के लिए घर का उत्तर-पूर्वी कोना जिसे ईशान कोण भी कहा जाता है।

Credit: Social

अगर आपके घर में जगह की कमी है तब भी आपको पूजा का स्थान सीढ़ियों के नीचे नहीं बनाना चाहिए।

Credit: Social

मंदिर को घर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने नहीं बनाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: अंक शास्‍त्र: पत्‍नी से बॉस जैसा व्‍यवहार करते हैं इस अंक के लड़के, सास से कम नहीं होते नखरे