Nov 17, 2024

पूजा में अपराजिता के फूल चढ़ाने चाहिए या नहीं?

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में अपराजिता के फूल को बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: Social

अपराजिता के फूल

अपराजिता के फूल को विष्णुकांता के नाम से भी जाना जाता है। इसको पूजा में चढ़ाना शुभ होता है।

Credit: Social

धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु और शनि देव को अपराजिता का फूल अर्पित करना चाहिए।

Credit: Social

सोमवार के दिन भगवान शिव जी को अपराजिता के फूल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

Credit: Social

घर में नीले रंग का अपराजिता का फूल लगाना से घर में बरकत आती है।

Credit: Social

अपराजिता के फूलों की माला मां दुर्गा को भी चढ़ाया जाता है।

Credit: Social

हनुमान जी के चरणों में

हनुमान जी के चरणों में अपराजिता के फूल अर्पित करने से साधक को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

Credit: Social

अपराजिता के 5 फूल किसी सूने जगह में ले जाकर दबा दें। ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे।

Credit: Social

मनचाही नौकरी के लिए

5 अपराजिता के फूल तथा 5 फिटकरी के छोटे टुकडे लेकर अपने इष्टदेव को चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Tarot Card Predictions 17 November 2024: जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत