Nov 10, 2024

घर में शालीग्राम भगवान रखना चाहिए या नहीं?

Jayanti Jha

शालिग्राम को हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र की मानें, तो घर में शालिग्राम रखने से सुख-समृद्धि आती है ।

Credit: Social

घर में शालीग्राम रखने के बाद मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

पूजा घर में एक ही शालिग्राम स्थापित करना चाहिए। एक अधिक नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

शालिग्राम भगवान को हमेशा तुलसी ही अर्पण करना चाहिए। अक्षत नहीं अर्पित करना चाहिए।

Credit: Social

शास्त्रों के अनुसार शालीग्राम हमेशा अपने पैसों से ही खरीदने चाहिए।

Credit: Social

घर में शालीग्राम को तुलसी के पौधे के पास रखना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

शालिग्राम काले रंग का होना चाहिए, जिसपे सफ़ेद चक्रनुमा रखा बनी होती है।

Credit: Social

शालीग्राम की पूजा करते समय पंचामृत और चंदन का प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: तुलसी के पास गलती से भी ना रखें ये पौधे, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी