Nov 10, 2024
घर में शालीग्राम भगवान रखना चाहिए या नहीं?
Jayanti Jhaशालिग्राम को हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है।
वास्तु शास्त्र की मानें, तो घर में शालिग्राम रखने से सुख-समृद्धि आती है ।
घर में शालीग्राम रखने के बाद मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
पूजा घर में एक ही शालिग्राम स्थापित करना चाहिए। एक अधिक नहीं करना चाहिए।
शालिग्राम भगवान को हमेशा तुलसी ही अर्पण करना चाहिए। अक्षत नहीं अर्पित करना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार शालीग्राम हमेशा अपने पैसों से ही खरीदने चाहिए।
घर में शालीग्राम को तुलसी के पौधे के पास रखना शुभ माना जाता है।
शालिग्राम काले रंग का होना चाहिए, जिसपे सफ़ेद चक्रनुमा रखा बनी होती है।
शालीग्राम की पूजा करते समय पंचामृत और चंदन का प्रयोग कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: तुलसी के पास गलती से भी ना रखें ये पौधे, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
Find out More