Dec 4, 2024

इस तरह से सिंदूर लगाने से पति का भाग्य होता है मजबूत

Laveena Sharma

हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती हैं।

Credit: instagram

2025 Lucky Zodiac Sign

लेकिन अगर सिंदूर गलत तरीके से लगाया जाए तो इससे पति को फायदा होने की जगह नुकसान हो सकता है

Credit: instagram

इसलिए सिंदूर लगाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Credit: instagram

सिंदूर हमेशा मांग के बीच में ही लगाना चाहिए। साथ ही थोड़ा सिंदूर बाहर की तरफ दिखना चाहिए।

Credit: instagram

सिंदूर की रेखा हमेशा लंबी होनी चाहिए। यानी मांग में सिंदूर अच्छे से भरना चाहिए।

Credit: instagram

सिंदूर टेढ़ा-मेढ़ा नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं इससे पति का भाग्य खराब हो जाता है।

Credit: instagram

सिंदूर लगाते समय माथे पर हाथ की छाया (परछाई) नहीं बननी चाहिए।

Credit: instagram

सिंदूर हमेशा अनामिका उंगली से ही लगाना चाहिए।

Credit: instagram

सिंदूर आगे से पीछे की तरह खींचना चाहिए न कि पीछे से आगे की तरफ।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: कब छींक आना माना जाता है शुभ?