Jan 22, 2025

घर बैठे ऐसे पाएं त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य फल

Laveena Sharma

हिंदू धर्म में त्रिवेणी संगम स्नान का विशेष महत्व माना गया है।

Credit: iStock

मौन व्रत के फायदे

महाकुंभ के समय तो इस स्नान का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

Credit: iStock

अगर महाकुंभ में स्नान के लिए ना जा पाएं तो करें ये उपाय

अगर किसी कारण महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो आप एक खास उपाय जरूर करें। घर पर स्नान करते समय एक विशेष मंत्र का जाप करने से आप त्रिवेणी स्नान का पुण्य फल प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: iStock

त्रिवेणी स्नान मंत्र का करें जाप

त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम् । वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम् ।। अगर नहाते समय आप इस मंत्र को बोलते हैं तो आपको त्रिवेणी स्नान का फल घर बैठे प्राप्त हो जाएगा।

Credit: iStock

मंत्र का अर्थ

इस मंत्र का अर्थ है- त्रिवेणी (संगम), वेणीमाधव, सोमेश्वर, भारद्वाज, वासुकी नाग, अक्षयवट, शेष (बलदेव) एवं तीर्थराज प्रयागको मैं वंदन करता हूं ।

Credit: iStock

रोजना करें इस मंत्र का जाप

ये एक ऐसा मंत्र है कि अगर इसे स्नान करते समय रोजाना बोला जाए तो आप दुनिया के चाहे किसी भी कोने में हों आपका रोज त्रिवेणी स्नान हो जाएगा।

Credit: iStock

मोक्ष की होगी प्राप्ति

इस मंत्र का जाप करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी और मन शांत रहेगा।

Credit: iStock

नहाने के पानी में जरूर मिलाएं गंगाजल

नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल जरूर मिलाना चाहिए। इससे मन शुद्ध और शांत रहता है।

Credit: iStock

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कुंडली में इस योग के बनने पर व्यक्ति छोड़ देता है घर-परिवार और बन जाता है साधु-संन्यासी