Apr 30, 2023
BY: Medha Chawlaसोमवार के दिन भगवान शंकर की की पूजा करते समय कभी भी काला वस्त्र धारण न करें।
Credit: istock
सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा में केतकी का फूल और तुलसी नहीं चढ़ाया जाता है।
Credit: istock
सोमवार के दिन भोलेनाथ को नारियल चढ़ाना शुभ है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें नारियल का पानी न चढ़ाएं।
Credit: istock
शिवलिंग या शिव की मूर्ति पर कुमकुम का टीका कभी ना लगाएं। आपको इसकी जगह चंदन या भस्म लगानी चाहिए।
Credit: istock
सोमवार के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं तो आपको किसी भी तरह का गलत काम या अनैतिक काम नहीं करना चाहिए।
Credit: istock
सोमवार के दिन भोजन में बैंगन, सरसों का साग, काला तिल, मसालेदार सब्जी और कटहल इत्यादि का सेवन न करें।
Credit: istock
शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर की तिलक नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करें।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स