May 18, 2024
Credit: instagram
जब अर्जुन ने युद्ध में कर्ण की हत्या कर दी थी तब कुंती उसके शरीर से लिपट कर विलाप करने लगती हैं।
Credit: instagram
Credit: instagram
तब कुंती कहती हैं कि ये तुम्हारा शत्रु नहीं बड़ा भाई है। माता कुंती अपने पुत्रों को महर्षि दुर्वासा के मंत्र और भगवान सूर्य के प्रताप से पैदा हुए कर्ण के बारे में सबकुछ बता देती हैं।
Credit: instagram
Credit: instagram
युधिष्ठिर को इस बात की ग्लानि होने लगती है कि उनकी माता के इस भेद के कारण पांडवों पर बड़े भाई की हत्या का कलंक लग गया।
Credit: instagram
तब गुस्से में आकर युधिष्ठिर ने दुनिया की तमाम महिलाओं को यह श्राप दिया कि महिलाएं अब से चाहकर भी कोई बात नहीं छिपा पाएंगे।
Credit: instagram
मान्यता है कि उस दिन के बाद से संसार की सभी महिलाएं अपने मन में कोई भी गहरा राज ज्यादा दिनों तक नहीं रख पाती हैं।
Credit: instagram
Credit: instagram
Thanks For Reading!