ब‍िगड़े काम बनाने को अपनाएं सुपारी के टोटके

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 8, 2023

अपनाएं ये टोटके

पूजा में सुपारी को अवश्‍य रखा जाता है। अगर आप जीवन में आ रही बाधाओं से परेशान हैं तो सुपारी के कुछ टोटके आजमा सकते हैं।

Credit: iStock

लाल किताब में बताए उपाय

कुछ लोग सुपारी का प्रयोग टोटकों में करते हैं। लाल क‍िताब में भी सुपारी के टोटकों के बारे में बताया गया है।

Credit: iStock

अपनी समस्या अनुसार अपनाएं टोटके

आप अपनी समस्‍या के अनुसार सुपारी के टोटके आजमा सकते हैं। हालांक‍ि टाइम्‍स नाउ ह‍िंदी यहां बताए गए क‍िसी भी उपाय या टोटके की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

Credit: iStock

पहला उपाय

अगर आपका कोई काम कई प्रयासों के बाद भी नहीं हो पा रहा है, तो अपने पर्स में दो लौंग और एक सुपारी रख लें।

Credit: iStock

कार्य की बाधा होगी दूर

काम के समय लौंग को मुंह में रख लें और सुपारी को किसी मंदिर में चढ़ा दें। कार्य में आ रही बाधा जल्‍द दूर हो सकती है।

Credit: iStock

ऐसे करें पूजा

पान के एक पत्ते पर सिंदूर और देसी घी से स्वास्तिक बनाकर एक सुपारी को कलावे में लपेट कर इस पत्ते पर रखकर पूजा करें।

Credit: iStock

शादी की रुकावट का समाधान

एक सुपारी पर अबीर लगाकर चांदी के डिब्बे में रखें और पूर्णिमा की रात घर के पूजा स्थान पर स्थापित कर दें। शादी की रुकावट का जल्‍द समाधान हो जाता है।

Credit: iStock

पीपल और सुपारी

शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा कर 1 रुपए का सिक्का और एक सुपारी रख देनी है। अब दूसरे दिन जाकर उस पेड़ से एक पत्ता तोड़ लेना है और उस पत्ते में सुपारी तथा सिक्के को रखकर लाल रंग के धागे से बांध कर अपनी तिजोरी में रख लेना है। माना जाता है क‍ि इससे व्यापार में लाभ होता है।

Credit: iStock

धन आगमन का उपाय

पूजा के समय खड़ी सुपारी का इस्तेमाल करते हैं। उस पर जनेऊ लपेट कर हम उसे गौरी गणेश का प्रतीक समझते हैं। पूजा के पश्चात हमें इस सुपारी को अपने लॉकर में जहां हम अपना धन रखते हैं, वहां रख देना चाहिए। इससे घर में धन लाने वाला टोटका माना जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाणक्य नीति: पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं ये चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें