Apr 23, 2023
BY: Medha Chawlaसूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद साफ और धुले हुए कपड़े पहनकर ही सूर्य देव को जल चढ़ाए।
Credit: istock
संभव हो तो उगते हुए सूर्य को ही जल चढ़ाएं। दरअसल मान्यता है कि उगते सूर्य को जल देने से खास फल की प्राप्ति होती है।
Credit: istock
सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद तीन बार परिक्रमा जरूर लगाएं और इसके बाद धरती के पैर छूकर ओम सूर्याय नम: मंत्र का जाप जरूर करें।
Credit: istock
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके दोनों हाथ सिर के ऊपर हों।
Credit: istock
लाल कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल चढ़ाना शुभ होता है।
Credit: istock
सूर्य भगवान को अर्घ्य देते समय जल में रोली या फिर लाल चंदन और लाल फूल जरूर डालें।
Credit: istock
सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद धूप, अगबत्ती आदि से सूर्य भगवन की पूजा करें।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स