Oct 25, 2022
27 साल बाद नक्षत्रों का अनोखा संयोग होने जा रहा है
Credit: iStock
24 अक्टूबर 1995 में इसी नक्षत्र और योग में हुआ था
1995 में भी सूर्यग्रहण इसी नक्षत्र और योग में था
उस समय सूर्योदय तो इस बार सूर्यास्त के समय लगेगा ग्रहण
सूर्यग्रहण मंगलवार शाम 4 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा
ये सूर्यग्रहण चित्रा नक्षत्र में विष्कुंभ योग और नागकरण में पड़ रहा है
सूतक 25 अक्टूबर को सुबह 3:17 से शुरू हो चुका है
सूतक काल का समय 25 अक्टूबर को शाम 5:42 तक है
सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सोलर फिल्टर का यूज करें
अपने मोबाइल फोन से भी डायरेक्ट फोटो नहीं खींचें
ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करके ब्राहम्णों को दान-दक्षिणा दें
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स