Oct 25, 2022

27 साल पहले भी सूर्यग्रहण ऐसे पड़ा था

रवि वैश्य

फिर होगा नक्षत्रों का अनोखा संयोग

27 साल बाद नक्षत्रों का अनोखा संयोग होने जा रहा है

Credit: iStock

सूर्यग्रहण साल 1995 में ऐसा ही था

24 अक्टूबर 1995 में इसी नक्षत्र और योग में हुआ था

Credit: iStock

सूर्यग्रहण पहले भी इसी नक्षत्र व योग में था

1995 में भी सूर्यग्रहण इसी नक्षत्र और योग में था

Credit: iStock

तब 27 वर्ष पहले ये सूर्योदय के समय था

उस समय सूर्योदय तो इस बार सूर्यास्त के समय लगेगा ग्रहण

Credit: iStock

शाम 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू

सूर्यग्रहण मंगलवार शाम 4 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा

Credit: iStock

सूर्यग्रहण चित्रा नक्षत्र में विष्कुंभ योग में

ये सूर्यग्रहण चित्रा नक्षत्र में विष्कुंभ योग और नागकरण में पड़ रहा है

Credit: iStock

इस सूर्यग्रहण का सूतक काल

सूतक 25 अक्टूबर को सुबह 3:17 से शुरू हो चुका है

Credit: iStock

इस समय तक रहेगा सूतक काल

सूतक काल का समय 25 अक्टूबर को शाम 5:42 तक है

Credit: iStock

खुली आंखों से न देखें सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सोलर फिल्टर का यूज करें

Credit: iStock

मोबाइल फोन से ना देखें ग्रहण

अपने मोबाइल फोन से भी डायरेक्ट फोटो नहीं खींचें

Credit: iStock

क्या करें सूर्य ग्रहण के बाद

ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करके ब्राहम्णों को दान-दक्षिणा दें

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिवाली पर भूल कर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें