Aug 20, 2023

​सिर्फ नाग पंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर, यहां है स्थित​

Laveena Sharma

कब है नाग पंचमी

21 अगस्त को देशभर में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार में नाग देवता की पूजा की जाती है।

Credit: iStock

साल में एक बार खुलता है ये मंदिर

भारत में एक ऐसा मंदिर है जो सिर्फ नाग पंचमी के दिन ही खुलता है। ये मंदिर है नागचंद्रेश्वर मंदिर।

Credit: iStock

नाग पंचमी पूजा विधि

दर्शन करने से मिलता है पुण्य फल

मान्यता है इस मंदिर में नाग देवता के दर्शन करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Credit: iStock

यहां स्थित है ये मंदिर

नागचंद्रेश्वर मंदिर प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी पर ही दर्शन के लिए खोला जाता है।

Credit: iStock

​नाग पंचमी पर कब खुलेंगे मंदिर के कपाट

इस वर्ष नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 20 अगस्त की रात 12 बजे खोल दिए जाएंगे। मंदिर में दर्शन का सिलसिला 24 घंटों तक चलता रहेगा।

Credit: iStock

भक्त इतने बजे तक कर सकेंगे दर्शन

भक्तगण 21 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक इस मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।

Credit: iStock

यहां रहते हैं नागराज तक्षक

ऐसी मान्यता है कि नागराज तक्षक स्वयं इस मंदिर में रहते हैं। नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक अद्भुत प्रतिमा है, इसमें फन फैलाए नाग के आसन पर शिव-पार्वती बैठे हैं।

Credit: iStock

दुनिया के किसी मंदिर में नहीं है ऐसी प्रतिमा

कहते हैं ऐसी प्रतिमा पूरी दुनिया में सिर्फ इस मंदिर में ही मौजूद है, जिसमें विष्णु भगवान की जगह भगवान भोलेनाथ सर्प शय्या पर विराजमान हैं।

Credit: iStock

​​​नागपंचमी पर यहां होती है त्रिकाल पूजा​

नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर की त्रिकाल पूजा का विधान है।

Credit: iStock

त्रिकाल पूजा का समय

पहली पूजा 20 अगस्त की रात 12 बजे मंदिर के पट खुलने पर की जाएगी। दूसरी पूजा 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे शासन की ओर से की जाएगी और तीसरी पूजा 21 अगस्त की शाम भगवान महाकाल की संध्या आरती संपन्न होने के बाद की जाएगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Weekly Tarot Reading Free: जानें इस सप्ताह किन राशि वालों की बदलेगी किस्मत!

Find out More