Jul 23, 2023

शनि साढ़े साती की चपेट में हैं ये 10 फिल्मी सितारें, 2025 तक का समय भारी

लवीना शर्मा

शनि साढ़े साती क्या है

शनि की साढ़े सात साल तक चलने वाली दशा को शनि साढ़े साती कहते हैं।

Credit: instagram

तीन राशियों पर है शनि साढ़े साती

शनि साढ़े साती मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर चल रही है। ऐसे में इन राशियों के लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा।

Credit: instagram

किस राशि पर है कौन सा चरण

शनि साढ़े साती का पहला चरण मीन राशि वालों पर चल रहा है। दूसरा कुंभ जातकों पर तो तीसरा मकर वालों पर है।

Credit: instagram

मकर राशि के इन बॉलीवुड सितारों पर है शनि साढ़े साती

दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सलमान खान और बिपाशा बसु मकर राशि के जातक हैं। इन सितारों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है।

Credit: instagram

कुंभ राशि के ये फिल्मी सितारे हैं शनि साढ़े साती से पीड़ित

अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और श्रुति हासन इन तीनों सितारों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण चल रहा है।

Credit: instagram

इस चरण में क्या करें

मीन राशि के इन सितारों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण

अमीर खान, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और उर्वशी रौतेला पर 2023 में शनि साढ़े साती शुरू हुई है।

Credit: instagram

शनि का राशि परिवर्तन कब है

शनि 29 मार्च 2025 में राशि बदलेंगे। इस दौरान शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

Credit: instagram

शनि साढ़े साती से बचने के उपाय

शनि साढ़े साती से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि चालीसा और हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। साथ ही शनि के मंत्रों का पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर जाप करना चाहिए।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ये हैं बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के गुरू, बचपन से नेत्रहीन मगर लिख डाली इतनी किताबे

Find out More