Dec 28, 2024

भाग्य पलट देंगी नीम करोली बाबा की ये अनमोल बातें

Jayanti Jha

सबसे प्यार करो, सबकी सेवा करो, भगवान को याद करो और सच बोलो।

Credit: Social

नीम करोली बाबा

नीम करोली बाबा को पशु-पक्षियों से बहुत प्रेम था। वे मानते थे कि यदि सपने में पक्षियों का दर्शन होना शुभ होता है।

Credit: Social

हर किसी में भगवान को देखो, हर प्राणी में ईश्वर का अंश होता है।

Credit: Social

नीम करोली बाबा अंतरात्मा की आवाज को ईश्वर की सीधी अभिव्यक्ति मानते थे।

Credit: Social

अक्सर कोई एक चीज के लिए जाता है और दूसरी चीज ढूंढ लेता है।

Credit: Social

सभी धर्म एक समान है, ये सभी धर्म ईश्वर की ओर ले जाते हैं।

Credit: Social

भले ही कोई आपको चोट पहुंचाएं, उसे प्यार दो, दूसरों पर दया करो और उन्हें क्षमा करना सीख लो।

Credit: Social

ऐसे लोगों के बीच में रहो जो आपका भला चाहते हैं।

Credit: Social

सोच-समझकर पैसा

नीम करोली बाबा कहते थे कि आदमी अगर बिना सोच-समझकर पैसा खर्च करे तो उसको धन की कमी नहीं होती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: भाग्यांक 9 वाले लोगों का कैसा होता है स्वभाव