Jan 11, 2025

मंत्रमुग्ध कर देंगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सालगिरह की ये खास तस्वीरें

Laveena Sharma

आज राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई गई जा रही है।

Credit: Times Now Digital

इस उपलक्ष्य में रामलला का अद्भुत श्रृंगार किया गया। जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है।

Credit: Times Now Digital

इस समारोह की शुरुआत रामलला के महाअभिषेक के साथ हुई।

Credit: Times Now Digital

रामलला का दही, दूध, घी कई चीजों से अभिषेक किया गया।

Credit: Times Now Digital

इसके बाद रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया। उन्हें पीले रंग की पोशाक पहनाई गई।

Credit: Times Now Digital

खास मौकों पर रामलला को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं जाते हैं।

Credit: Times Now Digital

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामलला की बेहद मनमोहक छवि देखने को मिली।

Credit: Times Now Digital

बता दें अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ का समारोह तीन दिन तक चलेगा।

Credit: Times Now Digital

11 से 13 जनवरी तक अयोध्या में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: पुखराज धारण करने के क्या फायदे होते हैं?