Apr 14, 2024

Vastu Tips: बेडरूम में पलंग रखने की ये है सही दिशा, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कभी कमी

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में बेडरूम के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

Credit: Social

बेड की व्यवस्था इस प्रकार करें कि आपका सिरहाना दक्षिण दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

बेड को कमरे की दिवार से कुछ दूरी पर रखना चाहिए।

Credit: Social

कमरे में लगे शीशे का मुंह बेड की ओर नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

कमरे के ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा की वाले हिस्से को खाली ही रखना चाहिए।

Credit: Social

बेडरूम में सोफा या कुर्सी रखने के लिए कमरे की पश्चिमी दिशा को ही चुनें।

Credit: Social

​​वास्तु में कहा गया है कि बेड लकड़ी से बना होना चाहिए, तथा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए।​

Credit: Social

कमरे में अलमारी के लिये दक्षिण दिशा का चुनाव करना चाहिए ।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: प्रभु के मार्ग पर चलने वाले का कभी अमंगल नहीं हो सकता - प्रेमानंद महाराज

Find out More