Jan 8, 2025

बहुत भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, जिनके हाथों में होते हैं ऐसे शुभ चिन्ह

Laveena Sharma

हाथों के भाग्यशाली चिन्ह

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, हाथों में कुछ खास चिह्न के होने से व्यक्ति भाग्यशाली माना जाता है।

Credit: canva

Buddha Murti Direction

स्वास्तिक

हथेली पर स्वास्तिक का चिह्न होना सौभाग्य का संकेत है। खास तौर ये चिन्ह हाथ में बुध पर्वत, गुरु पर्वत और अंगूठे के ठीक नीचे होना शुभ माना जाता है।

Credit: canva

मछली

हथेली के ऊपरी हिस्से में मणिबंध के पास जीवन रेखा पर मछली का चिह्न होना बहुत शुभ माना जाता है। ये चिन्ह अचानक से धन प्राप्त होने का संकेत देता है।

Credit: canva

X यानी क्रॉस

अगर किसी व्यक्ति के हाथ पर क्रॉस का निशान गुरु पर्वत के नीचे हो तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।

Credit: canva

कमल

हथेली पर कमल का निशान होना भी भाग्यशाली होने का संकेत है।

Credit: canva

वी

हथेली पर वी का निशान होने से व्यक्ति खूब पैसे कमाता है। साथ ही बिज़नेस में भी खूब तरक्की करता है।

Credit: canva

धनुष, चक्र, माला, वज्र या चतुष्कोण

हाथ में ये चिह्न होने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।

Credit: canva

मंदिर

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में रेखाओं से मंदिर जैसा निशान बन रहा है तो यह बहुत ही शुभ होता है। इन लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों अच्छी रहती है।

Credit: canva

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: टाइगर स्टोन किन लोगों को धारण करना चाहिए?