Dec 22, 2023

अराध्या जैसी हाइट के लिए बच्चों से कराएं ये उपाय, मम्मी ऐश्वर्या भी रखती हैं खास ध्यान

Laveena Sharma

हाइट बढ़ने की भी एक उम्र होती है जिस कारण समय से पहले इस पर ध्यान देना जरूरी होता है।

Credit: canva

अगर आप भी अपने बच्चे की कद-काठी को लेकर परेशान हैं तो कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं।

Credit: canva

बच्चों को पोषण से भरपूर आहार देने के साथ-साथ उन्हें खेल में भी आगे रखें।

Credit: canva

साथ में ज्योतिष उपाय भी फॉलो करें। जिससे बच्चों की हाइट में कोई परेशानी न आए।

Credit: canva

करें सूर्य अराधना

सूर्य की उपासना से ओज-तेज, हष्ट-पुष्ट और स्वस्थ शरीर प्राप्त होता है। इसलिए रोजाना सूर्य की अराधना करें।

Credit: canva

लंबी हाइट के लिए प्रतिदिन उगते सूर्य को जल चढ़ाएं और उसकी लालिमा का ध्यान करें।

Credit: canva

सूर्य को जल चढ़ाते समय ॐ सूर्याय नम: मंत्र भी जरूर बोलें।

Credit: canva

गायत्री मंत्र का करें जाप

रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें इससे व्यक्तित्व प्रभावशाली बनता है। अच्छी हाइट के लिए ये जरूरी है।

Credit: canva

सूर्य नमस्कार

अगर बच्चे की हाइट नहीं बड़ रही है तो सूर्य नमस्कार की मदद लें। इस योगासन से लंबाई तेजी से बढ़ती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vastu Plant: घर में लगाएं ये खास पौधें, खीचा चला आएगा पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें