तुलसी विवाह की स्टेप बाय स्टेप पूरी विधि

लवीना शर्मा

Nov 4, 2022

इस बात का रखें विशेष ध्यान

जिन लोगों को तुलसी विवाह में शामिल होना होता है वो नहा धोकर तैयार होते हैं। जो तुलसी विवाह में कन्यादन की रस्म करते हैं उन्हें व्रत रखना जरूरी है।

Credit: Twitter

ऐसे करें तैयारी

तुलसी के पौधे को आंगन में चौकी पर स्थापित करें और आप चाहे तो छत या मंदिर में भी तुलसी विवाह करा सकते हैं।

Credit: Twitter

शालिग्राम को करें स्थापित

एक दूसरी चौकी पर शालिग्राम को स्थापित करें। साथ ही चौकी पर अष्टदल कमल भी बनाए। इसके ऊपर जल से भरा कलश स्थापित करें।

Credit: Twitter

कलश पर रखें नारियल

कलश पर स्वास्तिक बनाएं और आम के पांच पत्ते वृत्ताकार में रखें। अबे नए लाल कपड़े में नारियल लपेटकर उसे कलश के ऊपर सजाए गए आम के पत्तों के ऊपर रख दें।

Credit: Twitter

तुलसी के गमले की करें सजावट

तुलसी के गमले में गेरू लगाएं। साथ ही गमले के पास जमीन पर भी उससे रंगोली बना लें। इसके बाद तुलसी के गमले को शालिग्राम की चौकी के पास दाएं तरफ रख दें।

Credit: Twitter

तुलसी और शालिग्राम की करें पूजा

तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद गंगाजल में फूल डुबाकर ‘ॐ तुलसाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए गंगाजल का छिड़काव तुलसी और शालिग्राम पर करें। अब तुलसी को रोली और शालिग्राम को चंदन का टीका लगाएं।

Credit: Twitter

तुलसी और शालिग्राम का करें श्रृंगार

तुलसी के गमले की मिट्टी में गन्ने से मंडप बनाएं और तुलसी के पौधे पर सुहाग का प्रतीक लाल चुनरी ओढ़ा दें। इसके साथ ही गमले को साड़ी लपेट कर तुलसी को चूड़ी पहनाएं। शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराकर पीला वस्त्र पहनाएं।

Credit: Twitter

तुलसी और शालिग्राम की हल्दी करें

इसके बाद तुलसी और शालिग्राम की हल्दी करने के लिए दूध में हल्दी भिगोकर उन्हें लगाएं। साथ ही गन्ने के मंडप पर भी हल्दी का लेप लगाएं।

Credit: Twitter

विवाह की रस्में करें पूरी

शालिग्राम को चौकी समेत हाथ में लेकर तुलसी की सात बार परिक्रमा करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि शालिग्राम की चौकी घर का कोई पुरुष सदस्य ही गोद में उठाये। तुलसी विवाह के दौरान मंगल गीत जरूर गाएं।

Credit: Twitter

विवाह करें संपन्न

पूजन के समय फल, फूल इत्यादि शामिल करें। तुलसी की आरती करके तुलसी विवाह संपन्न हो जाने की घोषणा करें। प्रसाद सभी में बांट दें।

Credit: Twitter

इस चीज का लगाएं भोग

इस दिन तुलसी और शालिग्राम को खीर और पूड़ी का भोग लगाएं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देवउठनी एकादशी पर इन उपायों से पाएं मां लक्ष्मी की कृपा

ऐसी और स्टोरीज देखें