Jun 5, 2024

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार बेडरूम में रखें इन बातों का ध्यान, जानें नियम

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र बेडरूम को लेकर कई नियम बनाए गए हैं।

Credit: Social

शनि जयंती

बेडरूम में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।

Credit: Social

टैनिंग की समस्या

बेडरूम में पलंग हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र की मानें तो बेडरूम की दीवारों का रंग डार्क नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

पलंग के सामने वाली दीवार पर शीशा कभी ना लगाएं।

Credit: Social

​हल्की रोशनी​

बेडरूम में हल्की रोशनी हमेशा होनी चाहिए। ऐसा होने से पति- पत्नी के बीच में मधुरता बनी रहती है।

Credit: Social

बेडरूम को सदैव साफ रखना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा।

Credit: Social

बेडरूम में कभी भी पोछा, टूटे कांच ना रखें।

Credit: Social

बिस्तर का सिरहाना दक्षिण या पूर्व दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: चाणक्य से भी तेज चलता है इनका दिमाग, बेहद साहसी और आत्मनिर्भर होते हैं इस मूलांक के लोग