Apr 15, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में गलती से भी ना बनवाएं किचन,नहीं तो हो सकते हैं परेशान

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में रसोई घर को महत्वपूर्ण स्थान माना गया है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में घर की हर छोटी से लेकर बड़ी वस्तु को रखने के कुछ नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

रसोई की गलत दिशा घर की सुख शांति को कम कर सकती है।

Credit: Social

घर की रसोई दक्षिण पूर्व यानी अग्नि कोण में होना उत्तम माना जाता है।

Credit: Social

रसोई घर में स्लैब या बर्तन रखने की अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए।

Credit: Social

सिंक रसोई के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में रखा जाना चाहिए।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दक्षिण पश्चिम और उत्तर पूर्व दिशा में किचन भूलकर भी न बनवाएं।​

Credit: Social

चूल्हा हमेशा पूर्व दिशा की ओर ही रखें।

Credit: Social

खाना बनाते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपका मुंह मुख पूर्व दिशा की ओर रहे।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: बेडरूम में पलंग रखने की ये है सही दिशा, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कभी कमी