By: Jayanti Jha

Vastu Tips: पर्स में गलती से भी ना रखें ये चीजें, नहीं टिकेगा पैसा

Sep 14, 2023

वास्तु शास्त्र में हर चीज रखने के कुछ विशेष नियम बताये गए हैं।

Credit: istock

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पर्स कभी भी खाली ना हो।

Credit: istock

वास्तु के अनुसार पर्स में कुछ चीजों को रखने के लिए मना किया गया है।

Credit: istock

आइए जानते हैं कि पर्स में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए ।

Credit: istock

​चाबी ना रखें​

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: istock

पर्स में कभी भी नोट को तोड़ मरोड़ कर ना रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

Credit: istock

तस्वीर ना रखें

​अपने पर्स में गलती से भी किसी जीवित या मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। किसी देवी- देवता की तस्वीर भी ना रखें।​

Credit: istock

बिल ना रखें

​वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी अपने पर्स में किसी चीज का बिल नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी होने लगती है।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ganesh Chaturthi 2023: दूर्वा के बिना गणेश जी की पूजा है अधूरी, जानें इसका कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें