Nov 24, 2024

बेडरूम में बेड किस दिशा में रखना चाहिए?

Jayanti Jha

शयनकक्ष या बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

Credit: Social

बेडरूम में सोने की दिशा दक्षिण दिशा में होनी चाहिए।

Credit: Social

मास्टर बेडरूम में सोते समय सिर रखने की दिशा या तो दक्षिण या पश्चिम होनी चाहिए।

Credit: Social

कमरे के ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा की वाले हिस्से को खाली ही रखना चाहिए।

Credit: Social

मरे में बेड रखते समय ध्यान रखें कि इसे दीवार से सटा कर नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

सिर कभी भी उत्तर दिशा की तरफ करके नहीं सोना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों का सिर हमेशा पूर्व दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

यदि आप दक्षिण दिशा में पैर करके सोते हैं तो आपको पितृ दोष लग सकता है।

Credit: Social

अपने बेड को हमेशा कमरे के बीचों बीच रखना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: चांदी की चैन बच्चों को क्यों पहनानी चाहिए?