Sep 22, 2024

घर के मेन गेट पर रखें ऐसा पायदान, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

दिशा अनुसार चुनें पायदान का रंग

​घर में इस्तेमाल किए जाने वाले पायदान का रंग प्रवेश द्वार की दिशा पर निर्भर करता है​

Credit: pinterest

Shani Sade Sati 2025

पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार पर रखें ऐसा पायदान

यति आपका प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में है। तो आपको सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान यहां रखना चाहिए।

Credit: pinterest

Surya Grahan In October

पश्चिम दिशा के लिए पायदान

पश्चिम दिशा शनि की दिशा मानी जाती है है, यदि आपका द्वार पश्चिम दिशा की तरफ है तो आपके पायदान का रंग नीला, सफेद और हरा होना चाहिए।

Credit: pinterest

उत्तर दिशा के लिए पायदान

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार पर होने पर हरा, सफेद, पीला या क्रीम रंग का पायदान रखना चाहिए।

Credit: pinterest

दक्षिण दिशा में रखें ऐसा पायदान

दक्षिण दिशा मंगल की दिशा की होती है। इस दिशा में गुलाबी, मुंगालाल, चांदी, सफेद और हरे रंग का पायदान रखना चाहिए।

Credit: pinterest

पायदान का आकार

घर के प्रवेश द्वार पर आयताकार, गोलाकार या अंडाकार पायदान रखना चाहिए। लेकिन सभी में आयताकार पायदान सबसे अच्छा माना जाता है।

Credit: pinterest

पायदान का कपड़ा

पायदान का कपड़ा रेशम, कपास और प्राकृतिक फाइबर से बना हुआ होना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: pinterest

इस बात का रखें ध्यान

अपने घर के पायदान को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए और हमेशा इसे साफ रखना चाहिए।

Credit: pinterest

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

Credit: pinterest

Thanks For Reading!

Next: अमीर लोग अपने घर के मंदिर में रखते हैं ये छोटी सी चीज, तभी तो कमी नहीं होती पैसों की कमी