Nov 8, 2024

अमीर लोग घर के मुख्य द्वार पर कैसा पायदान रखते हैं?

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मुख्य द्वार पर किस रंग और कैसा पायदान रखना चाहिए।

Credit: Social

क्रीम रंग

अगर पूर्व दिशा में मुख्य द्वार है तो आपको अपने घर में पायदान सफेद, पीला या क्रीम रंग का रख सकते हैं।

Credit: Social

दक्षिण दिशा

जिनका मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में होता है वो अपने घर के मेनगेट पर लाल रंग का पायदान रख सकते हैं।

Credit: Social

उत्तर दिशा में आप क्रीम रंग का पायदान रख सकते हैं। ऐसा करना शुभ होता है।

Credit: Social

आयताकार पायदान

घर में गोलाकार, अंडाकार और आयताकार पायदान रखना शुभ होता है। ऐसा पायदान रखने के घर में धन का आगमन होता है।

Credit: Social

पायदान का कपड़ा रेशम, फाइबर या फिर कपास का होना अच्छा माना जाता है।

Credit: Social

पश्चिम दिशा शनि की दिशा होती है। इस दिशा में हल्के रंग का पायदान रख सकते हैं।

Credit: Social

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप डोरमेट के नीचे एक कपड़े में कपूर रख सकते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: तुलसी विवाह के दिन क्या- क्या सामान चढ़ाना चाहिए?