Feb 4, 2024

Vastu Tips For Main Gate: इस दिशा में बनवाएं मुख्य दरवाजा, मिलेगी तरक्की

Jayanti Jha

​वास्तु के अनुसार ​

वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार की दिशा इंगित करती है कि यह वह जगह है जहां सौभाग्य और खुशी निवास में प्रवेश करती है।

Credit: Social

आमतौर पर जब कोई घर का निर्माण कराता है तो वास्तु के नियमों को जरूर पालन करता है।

Credit: Social

​मेन गेट ​

अगर आप मेन गेट के इन वास्तु संबंधी चीजों को ध्यान रखेंगे तो कभी भी घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी।

Credit: Social

​​मुख्य द्वार​

​वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार की दिशा हमेशा ईशान कोण, उत्तर, पूर्व या पश्चिम की ओर होनी चाहिए।​

Credit: Social

दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम के दरवाजे को धातु के पिरामिड का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है।

Credit: Social

​वास्तु के अनुसार​

वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार की ओर जाने वाला रास्ते में अंधेरा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है।

Credit: Social

​मेन गेट ​

जब भी मेन गेट बनवा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह टी-जंक्शन या टी-चौराहे के सामना न बना हो।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार की स्थिति घर के बीचों-बीच में नहीं होनी चाहिए।

Credit: Social

​मुलायम रंगों​

दरवाजे को मुलायम रंगों जैसे मिट्टी के लकड़ी के रंगों, हल्के पीले या किसी भी पीले रंग के रंगों से रंगने की कोशिश करें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Name Personality: जीवन में खूब तरक्की पाते हैं इस नाम के लोग, जानिए और क्या होती है खासियत

Find out More