Nov 21, 2024

बच्चों को क्यों लगाना चाहिए काला टीका?

Jayanti Jha

बच्चे बहुत कोमल होते हैं इसलिए उन्हें बुरी नजर जल्दी लगती है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चे को काला टीका लगाने से उनको बुरी नजर नहीं लगती है।

Credit: Social

काला टीका लगाने से बच्चों को बुरी शक्तियों से बचाया जा सकता है।

Credit: Social

माना जाता है कि काला टीका लगाने से निगेटिव एनर्जी का असर कम हो जाता है।

Credit: Social

अमावस्या के काजल को पूरे वर्ष संजो के रखिये और उसी को बच्चे के मस्तक पर लगाना चाहिए।

Credit: Social

काला टीका

काला टीका लगाने से शनि प्रसन्न होते हैं । शनि के प्रभाव को कम करने के लिए काजल टीका लगाना चाहिए।

Credit: Social

माताएं काला रंग बच्चे को लगाती हैं तो वही नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है।

Credit: Social

धर्म शास्त्रों के अनुसार काला रंग नकारात्मक ऊर्जा से बचाने का काम करता है।

Credit: Social

बच्चे काला टीका लगाकर या काल धागा बांधकर चलते हैं तब नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाया जाता है?