Nov 25, 2023

Vastu Tips: ऑफिस में रखें इस रंग के बप्पा,कारोबार में मिलेगी अपार सफलता

Jayanti Jha

सनातन धर्म में बप्पा की पूजा का खास विधान है जिससे आपके जीवन में काफी सुधार होता है।

Credit: Social

​ज्योतिष शास्त्र में भी बप्पा की पूजा का विशेष विधान बताया गया है।

Credit: Social

​भगवान गणेश की मूर्ति ​

कहा जाता है कि अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको अपने कार्यस्थल पर भगवान गणेश की मूर्ति अवश्य स्थापित करनी चाहिए।

Credit: Social

भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने के लिए कुछ खास नियम होते हैं।

Credit: Social

​​पीले या हल्के हरे रंग की मूर्ति​

​बच्चों की पढ़ाई में सफलता के लिए उनकी स्टडी टेबल पर पीले या हल्के हरे रंग की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए।​

Credit: Social

​सफेद मूर्ति ​

​अगर आपके घर में भगवान गणेश की सफेद मूर्ति रखी है तो यह आपके परिवार के लिए काफी शुभ मानी जाती है।​

Credit: Social

​​बप्पा की प्रतिमा​

​यदि आपको अपने कार्यस्थल पर बप्पा की प्रतिमा स्थापित करनी है तो उनकी खड़ी प्रतिमा लगानी चाहिए।​

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र ​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की मूर्ति को उत्तर पूर्वी कोने में ही स्थापित करना चाहिए।​

Credit: Social

भगवान गणेश का मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र में गणपति राजा की मूर्ति को स्थापित करने का खास महत्व बताया गया है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: घर में रखें इस तरह का लाफिंग बुद्धा,होगी धन की वर्षा