Nov 5, 2023

vastu Tips- घर की बालकनी में रखें ये 5 चीजें, धन धान्य से भरेगा भंडार

Jayanti Jha

बालकनी एक ऐसा झरोखा जिससे बाहर की दुनिया का खूबसूरत नजारा मिलता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाए बताये जाते हैं जिन्हें अपनाने से भाग्य प्रबल होता है।

Credit: Social

​बालकनी का वास्तु दोष​

अगर आप अपनी बालकनी में इन 5 चीजों को रखेंगे तो न सिर्फ आपके बालकनी का वास्तु दोष खत्म होगा, बल्कि आपके घर में धन की परेशानी भी नहीं होगी।

Credit: Social

बालकनी एक ऐसी जगह है जहां आप खुले में बैठकर खुद को तरोताजा महसूस करते हैं।

Credit: Social

​​ तांबे का सूर्य लगाएं​

​वास्तुशास्त्र के अनुसार, बालकनी के पूर्व दिशा में तांबे का सूर्य लगाएं। इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी।​

Credit: Social

​​लाफिंग बुद्धा लगाएं​

​बालकनी के दरवाजे के पास लाफिंग बुद्धा लगाएं। लाफ‌िंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्ध‌ि लाने वाला माना गया है।​

Credit: Social

​ तुलसी का पौध लगाएं​

वास्तु विज्ञान के अनुसार, बालकनी के पूर्व दिशा में तुलसी का पौध लगाएं। हिन्दू धर्मशास्त्रों में तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है ।

Credit: Social

​ मनी प्लांट का पौधा लगाएं​

वास्तुशास्त्र के अनुसार, बालकनी के उत्तर दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाएं। इससे आपके घर में ठंडक रहने के साथ ही सकारात्म ऊर्जा भी आती है।

Credit: Social

​ कमल पुष्प​

बालकनी के मध्य भाग में कमल पुष्प या अल्पना बना सकते हैं। इससे आपके घर पर हमेशा लक्ष्मी मां का आशीर्वाद बना रहेगा।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: घर में कबूतर के घोंसला बनाने से क्या होता है?