Jan 16, 2024

Vastu Tips: रसोई घर में रखें ये चीजें, भरा रहेगा भंडार

Jayanti Jha

​रसोई घर​

​रसोई घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में रसोई घर से जुड़े कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए।​

Credit: Social

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

Credit: Social

घर में वास्तु दोष होने पर व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: Social

​रसोई के आसपास कभी भी शौचालय नहीं बनवाना चाहिए।

Credit: Social

रसोई घर के नीचे या ऊपर भी शौचालय नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

​हल्दी​

रसोई घर में हल्दी मुख्य रूप से पाई जाती है। ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि रसोई में हल्दी कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र ​

वास्तु शास्त्र की मानें तो रसोई की पश्चिम दिशा में तांबे और पीतल के बर्तन से व्यक्ति को विशेष लाभ मिल सकता है।

Credit: Social

सोई घर में कुछ पौधे जैसे एलोवेरा और तुलसी आदि भी रख सकते हैं।

Credit: Social

ओवन आदि को रसोई के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: अमीर लोग घर की इस दिशा में रखते हैं डाइनिंग टेबल, तभी तो बनी रहती है धन-दौलत