Mar 2, 2024

Vastu Tips: इस दिशा में बनवाएं ऑफिस का मेन गेट, कारोबार में मिलेगी तरक्की

Jayanti Jha

​वास्तु के अनुसार​

वास्तु के अनुसार आपके ऑफिस का माहौल और वहां की ऊर्जा वहां काम करने वाले लोगों के जीवन पर गहरा असर डालती है।

Credit: Social

ऑफिस में कौन कहां बैठेगा वास्तु के तहत यह अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

Credit: Social

यदि ऑफिस में कोई वास्तु दोष होता है, तो उसका प्रभाव वहां काम कर रहे सभी लोगों पर पड़ता है।

Credit: Social

​ऑफिस का गेट​

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का गेट उत्तर, उत्तर-पूर्व और उत्तर पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए, इससे ऑफिस में सकारात्मकता आती है।

Credit: Social

​उत्तर दिशा को वैभव के देवता की दिशा माना जाता है। इससे आपको फाइनेंशियल लाभ भी मिलता है।

Credit: Social

दक्षिणी दीवार पर नीले रंग का प्रयोग सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

Credit: Social

​मनी प्लांट​

एरिका पाम, मनी प्लांट, ड्रेकेना प्लांट का प्रयोग भी सौभाग्य और समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है।

Credit: Social

एंट्रेंस पर चार पत्तियों वाला घास का पौधा और मध्य में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं।

Credit: Social

ऑफिस में लाल और पिंक कलर का प्रयोग करने से बचें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: इस तारीख के जन्मे लोगों का वैवाहिक जीवन होता है सुखमय