जया किशोरी ने प्यार को लेकर कही बड़ी बात, प्रेमी को छोड़ा जा सकता है पर...
लवीना शर्मा
जया किशोरी भारत की चर्चित कथावाचिका होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
Credit: instagram
जया किशोरी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने प्यार का मतलब बताया।
Credit: instagram
जया किशोरी ने कहा कि प्रेम क्या है प्रेमी को छोड़ सकते हैं लेकिन उसकी बातों को नहीं।
Credit: instagram
जिस तरह से गोपियां कहती हैं कि कन्हैया को छोड़ा जा सकता है लेकिन कन्हैया की कथाओं को नहीं।
Credit: instagram
कृष्ण पास नहीं है ये सहन कर सकते हैं लेकिन उनकी बात न करें ये सहन नहीं कर सकतीं गोपियां।
Credit: instagram
प्रेम निस्वार्थ है- जया किशोरी
जया किशोरी ने बताया कि प्रेम निस्वार्थ होता है। प्रेम किसी भी कारण के बिना होना चाहिए। जिस प्यार में मतलब होता है तो वहां प्रेम तब तक रहता है जब तक उसका मतलब रहता है।
Credit: instagram
ये है सच्चा प्यार
जया किशोरी कहती है कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती है जैसे माता-पिता का प्रेम, भाई-बहन का प्यार, सच्चे दोस्तों का प्यार।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: साप्ताहिक राशिफल 13 मार्च से 19 मार्च 2023: मेष से मीन तक