Jun 26, 2024

इस चमत्कारी रत्न को धारण करने से बंद किस्मत का खुल जाता है ताला,जल्द मिलती है तरक्की

Jayanti Jha

कुंडली में ग्रह दोष को दूर करने के लिए रत्नों को धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Social

पश्चिम दिशा में क्या रखें

​पन्ना बुध ​

पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। इस रत्न को धारण करने से लोगों को वाकपटुता आती है। इसे पहनने से बिजनेस में लाभ होता है।

Credit: Social

​रत्न शास्त्र​

रत्न शास्त्र के अनुसार वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों पन्ना धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

​ आत्मविश्वास​

पन्ना धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही सफलता हासिल होती है।

Credit: Social

​ बुधवार के दिन करें धारण​

पन्ना धारण करने के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ होता है। इसे चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए।

Credit: Social

वहीं इसे आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती आदि नक्षत्र में धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा में रत्न का धारण करना चाहिए।

Credit: Social

पन्ना पहनने से इमैजिनेशन पावर बेहतर होती है। इसके साथ ही धन की भी वृद्धि होती है।

Credit: Social

पन्ना पहनने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके साथ ही समृद्धि भी आती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: साल के दूसरे चंद्र ग्रहण से ये 4 राशियां रहें सतर्क, कोर्ट कचहरी के लग सकते हैं चक्कर