Nov 29, 2024

रात में कुत्ते के रोने का क्या मतलब होता है?

Jayanti Jha

कुत्ते का रोना राहु और केतु की अशुभता को दर्शाता है।

Credit: Social

जब भी रात के समय कुत्तों के रोने की आवाज आए तो ये शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

Credit: Social

कुत्तों के रोने की आवाज निकालना किसी अनहोनी घटना की तरफ इशारा करती है।

Credit: Social

यदि किसी के घर के सामने कुत्ता के रोने की आवाज आती है तो उसे अशुभ संकेत मिल सकता है।

Credit: Social

ऐसा माना जाता है कि कुत्तों को किसी संकट के आने से पहले इसका आभास हो जाता है।

Credit: Social

कुत्ते या कुत्तों का रोना धन-हानि का संकेत भी देता है।

Credit: Social

अगर आपके घर के आस-पास नेगिटेव शक्ति आने लगी तो भी कुत्ते आवाज निकाल कर उसे बताते हैं।

Credit: Social

कुत्तों को रात के समय फैली हुई नकारात्मक ऊर्जाओं का आभास हो जाता है।

Credit: Social

साथियों को बुलाने के लिए निकालते हैं आवाज

कुत्ते जब भी किसी दर्द में होते हैं या फिर किसी परेशानी में होते हैं तभी आवाज निकालकर अपने साथियों को बुलाते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: छोटे बच्चों को गले में चंद्रमा क्यों पहनना चाहिए?