Dec 2, 2024

घर में बिल्ली के बच्चे पैदा होने का क्या मतलब होता है?

Jayanti Jha

घर में यदि बिल्ली के बच्चे का जन्म देना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र में पशु-पक्षियों द्वारा मिलने वाले कई संकेतों के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई जीव हैं जिनका घर में आना शुभ और अशुभ माना जाता है।

Credit: Social

बिल्ली घर में सौभाग्य लेकर आती है और परिवार में दिन दूनी- रात चौगुनी तरक्की होती है।

Credit: Social

आपके घर में अचानक काली बिल्ली आ जाए तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है।

Credit: Social

घर में बिल्ली बच्चे देना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है।

Credit: Social

घर में बिल्ली का बच्चे देना परिवार के संकटों के दूर करने को दर्शाता है।

Credit: Social

बिल्ली के बच्चे देने का अर्थ

घर में बिल्ली के बच्चे देने का अर्थ है कि घर के मुखिया और परिवार के अन्य सदस्य की तरक्की होने वाली है।

Credit: Social

घर में अगर बिल्ली बच्चे दे दे तो यह राहु के प्रभाव को कम करता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर होता है?