Dec 17, 2023
जब भी बेटी की शादी होती है उसके माता और पिता उपहार में ढेर सारा आशीर्वाद और चीजें देते हैं। यूं कहा जाए कि उनका प्यार उनके उपहार में भी दिखाई देता है।
Credit: canva
कई बार हम बेटी की शादी में ऐसा तोहफा देते हैं जो उसकी शादीशुदा जिंदगी के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं।
Credit: canva
ज्योतिष नियमों के अनुसार अपनी शादीशुदा बेटी को कभी भी कांच का सामान गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे रिश्तों में दरार आती है।
Credit: canva
बेटी को माचिस, चाकू, कैंची जैसी चीजें कभी भी उपहार में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से उसके जीवन में कलेश बना रहता है।
Credit: canva
काले कपड़े को भेंट करने से शादीशुदा बेटी के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं।
Credit: canva
बेटी को कभी भी मायके से अचार ससुराल नहीं ले जाना चाहिए। ऐसा करने से रिश्तों में खटास आ जाती है।
Credit: canva
अपनी बेटी को कभी भी झाड़ू नहीं गिफ्ट करना चाहिए। झाड़ू गिफ्ट करने से उसका जीवन दुख से भर जाता है।
Credit: canva
अपनी लाडो को कभी भी छलनी भेंट नहीं करना चाहिए। इससे शादीशुदा बेटी की जिंदगी में दुख आता है।
Credit: canva
भले ही बेटी की शादी में उपहार में कई चीजें क्यों न दे रहे हों, लेकिन आपको कभी भी गैस चूल्हा या कोई अन्य ज्वलनशील चीज बेटी को उपहार में नहीं देनी चाहिए।
Credit: canva
Thanks For Reading!