Nov 3, 2023

बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से क्या होता है?

Laveena Sharma

​अक्सर ये सुनने को मिलता है कि बाथरूम में खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए।​

Credit: Times Now Digital

शनि हुए मार्गी

​लेकिन ऐसा क्यों है क्या इसकी वजह आप जानते हैं?​

Credit: Times Now Digital

धनतेरस पर क्या खरीदें?

दअसल बाथरूम में बाल्टी रखने के कुछ नियम है जिसका पालन करना जरूरी होता है।

Credit: Times Now Digital

जैसे बाथरूम में कभी भी काले, मटमेले, कत्थई और बैंगनी रंग की बाल्टी नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Times Now Digital

ऐसा करने से धन हानि होने के आसार रहते हैं।

Credit: Times Now Digital

बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी और मग का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: Times Now Digital

इसके अलावा बाथरूम में बाल्टी कभी भी खाली नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: Times Now Digital

वहीं बाथरूम में भरी हुई बाल्टी रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: Times Now Digital

दरअसल खाली बाल्टी से अभाव महसूस होता है जबकि भरी बाल्टी से प्रभाव महसूस होता है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेडरूम में यहां रखें ड्रेसिंग टेबल सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी

ऐसी और स्टोरीज देखें