May 16, 2024

रात में सोते समय सिर के पास पानी रखने से क्या होता है?

Laveena Sharma

अधिकतर लोग ये गलती करते हैं लेकिन इससे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानते हैं।

Credit: canva

Sawan 2024 Start Date

वास्तु अनुसार रात में सोते समय सिर की तरफ पानी की बोतल रखने से चंद्रमा प्रभावित होता है।

Credit: canva

2025 Lucky Zodiac

इससे मनोरोग होने का खतरा रहता है क्योंकि ऐसा करने से मानसिक अशांति बनी रहती है।

Credit: canva

इसके अलावा जो लोग सिर के पास पानी रखकर सोते हैं उन्हें पूरी रात खराब सपने आते हैं।

Credit: canva

नींद बीच बीच में टूटती रहती है जिससे सुबह उठकर थकान महसूस होती है।

Credit: canva

इसलिए अगर आप चैन की नींद सोना चाहते हैं तो पानी की बोतल को पैरों की तरफ रखें।

Credit: canva

या फिर कमरे में ही दूर किसी टेबल पर रख दें।

Credit: canva

पानी के अलावा सिर के पास मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि रखकर भी नहीं सोना चाहिए।

Credit: canva

ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव पड़ने लगता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कंगाली से बचना है तो इस दिशा में कभी न रखें कूड़े की बाल्टी