आदिपुरुष का मतलब क्या है?

लवीना शर्मा

May 9, 2023

आदिपुरूष दो शब्दों 'आदि' और 'पुरुष' से मिलकर बना है।

Credit: prabhas-instagram

आदिपुरुष मूल पुरुष को कहा जाता है यानि सबसे पहला पुरुष।

Credit: prabhas-instagram

किसी वंश या साम्राज्य की पहली कड़ी को आदिपुरुष कहते हैं।

Credit: Shutterstock.com

सरल शब्दों में समझें तो जिससे किसी वंश की शुरुआत होती है उसे आदिपुरुष कहा जाता है।

Credit: Shutterstock.com

आदिपुरुष का एक अर्थ परमेश्वर भी होता है, क्योंकि इस संपूर्ण सृष्टि को बनाने वाला ईश्वर ही है।

Credit: Shutterstock.com

कई जगह ये भी बताया गया है कि आदिपुरुष के तीन रूप है ब्रह्मा, विष्णु और शिव।

Credit: prabhas-instagram

आदि पुरुष ईश्वर हैं, जिन्हें भगवान शिव या विष्णु के रूप में जाना जाता है।

Credit: Shutterstock.com

चूंकि श्रीराम भगवान विष्णु के ही अवतार थे, इसलिए इन्हें भी आदिपुरुष नाम से जाना जाता है।

Credit: Shutterstock.com

कई जगह भगवान ब्रह्मा को आदि पुरुष के रूप में सम्मानित किया जाता है।

Credit: Shutterstock.com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तुलसी प्लांट के पास भूलकर भी न लगाएं ये पौधे

ऐसी और स्टोरीज देखें