Dec 2, 2023

घर में बंदरों का बार-बार आना किस बात का है संकेत

Laveena Sharma

शास्त्रों में वानर यानि बंदर को हनुमान जी का ही रूप माना जाता है।

Credit: canva

इसलिए हनुमान जी के प्रिय दिन मंगलवार को बंदरों को भोजन खिलाना बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: canva

बंदरों का घर में आना कैसा होता है

अगर आपके घर में बार-बार बंदर आ रहा है और वो बिना किसी को नुकसान पहुचाए चुपचाप चला जा रहा है तो इसका मतलब आप पर हनुमान भगवान की विशेष कृपा है।

Credit: canva

अगर मंगलवार के दिन आपके घर में कोई बंदर आता है तो ये शुभ संकेत है।

Credit: canva

इसका मतलब है कि आपके घर के हर सदस्य पर हनुमान जी की विशेष कृपा है।

Credit: canva

बंदर के घर में आने का मतलब है कि आपको अपने सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।

Credit: canva

अगर मंगलवार को बंदर आपके घर में आता है तो उसे खाने के लिए कुछ जरूर दें।

Credit: canva

बंदरों की आवाज सुनाई देना शुभ

अगर आप किसी काम पर जा रहे हैं और उसी समय आपको बंदर का शब्द सुनाई दे तो वह कार्य आपका शीघ्र ही सिद्ध हो जाएगा।

Credit: canva

अगर आप सपने में बंदर को हंसते हुए देखते हैं। तो यह भी बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बाण से खत्म हो सकता था महाभारत युद्ध, कौरवों की होती विजय

ऐसी और स्टोरीज देखें