भगवान के सामने खड़े होकर क्या मांगना चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने खोला राज

कुलदीप राघव

Jul 11, 2023

परेशानी लेकर मंदिर जाते हैं लोग

भगवान के दरबार में लोग अपनी परेशानियां लेकर जाते हैं और उनके कुछ मांगते हैं।

Credit: Instagram

भगवान से क्या मांगें?

शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि भगवान से क्या मांगना चाहिए।

Credit: Instagram

प्रेमानंद जी महाराज ने बताई बात

लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि भगवान के सामने खड़े होकर क्या मांगना चाहिए?

Credit: Instagram

उदाहरण देकर समझाया

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि कोई राजा आपसे कहे कि कुछ मांगों और आप एक साल का राशन, कुछ रुपये, पशुओं के लिए एक साल का चारा मांगो, तो ये गलत बात होगी।

Credit: Instagram

असरदार बात

वह कहते हैं कि जब राजा आपसे कह रहा है कि मांगों तो उससे कहो कि महाराज आप ही दे दें जो देना है। उसके बाद वो जो देगा वो अपनी हैसियत से देगा।

Credit: Instagram

भगवान के सामने क्या करें

वह कहते हैं कि इसी तरह जब भगवान के दर पर जाते हो तो वहां कुछ मत मांगों। भगवान सब जानते हैं कि तुम्हें क्या चाहिए।

Credit: Instagram

भगवान से ना मांगें कुछ

वह कहते हैं कि भगवान के सामने जाकर कहें कि हमें तो मांगना भी नहीं आता, आप दे दो।

Credit: Instagram

हंसी के पात्र बनने से बचें

इसके बाद भगवान अपनी स्थिति से देंगे। हम अपनी स्थिति से मांगेंगे तो हंसी के पात्र बनेंगे।

Credit: Instagram

कौन हैं प्रेमानंद जी

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन रहते हैं और किशोरी जी की आराधना करते हैं। उनके विचार काफी पसंद किए जाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रणवीर सिंह क्यों पहनते हैं काला धागा, जानें इसके फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें