Oct 6, 2024

किचन में क्या नहीं रखना चाहिए? जानें नियम

Jayanti Jha

घर की रसोई दक्षिण पूर्व यानी अग्नि कोण में होना उत्तम माना जाता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन मे रखीं कुछ चीज़े वस्तुएं नकारात्मक प्रभाव डालती है।

Credit: Social

रसोई घर में स्लैब या बर्तन रखने की अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए।

Credit: Social

बिजली उपकरण

बिजली के उपकरण जैसे माइक्रोवेव, मिक्सी आदि, बिजली उपकरणों को आप दक्षिण पूर्व कोने में रख सकते हैं।

Credit: Social

किचन में कभी भी टूटे हुए बर्तन ना रखें। टूटे बर्तन रखने से घर में नकारात्मकता आती है।

Credit: Social

किचन में दर्पण रखने से उस स्थान का वास्तु खराब हो सकता है।

Credit: Social

दवाइयों को भी वास्तु के अनुसार किचन में नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

झाड़ू को कभी भी अपने किचन में नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Social

किचन में प्लास्टिक के कंटेनर भी नहीं रखने चाहिए। यह नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बनते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Aaj Ka Rashifal 6 October 2024: नवरात्रि का चौथे दिन कैसा होगा सभी 12 राशियों का हाल