Mar 9, 2023

​जब Bageshwar Baba की एलियन से हुई मुलाकात, पूछा कौन से ग्रह के प्राणी हो

Laveena Sharma

कौन हैं ​​बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम सरकार कहलाने वाले धीरेंद्र शास्त्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

Credit: facebook

लोकप्रिय है बाबा का दरबार

​धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में ही एक दरबार लगाते हैं। जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।

Credit: facebook

बाबा भीड़ में से किसी को भी बुला लेते हैं और उसकी समस्या को खुद ही जान लेते हैं।

Credit: facebook

बाबा के दरबार में एक बार ऐसा व्यक्ति आया जिसे देखकर बाबा अचंभित हो गए।

Credit: facebook

वायरल हो रही है बागेश्वर बाबा की ये वीडियो

​बाबा की उस व्यक्ति के साथ बातचीत इतनी मजेदार थी कि दरबार में बैठा हर व्यक्ति हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहा था।

Credit: facebook

बाबा ने व्यक्ति के बालों को देखकर कही ये बात

​बाबा उस व्यक्ति से कहते हैं कि देखों तो कैसे बाल हैं। ये है दुनिया का विचित्र बालों का आदमी। गिरगिट जैसा लग रहा है।

Credit: facebook

बाबा ने पूछा कहीं एलियन तो नहीं हो

बाबा उससे पूछते हैं कि कौन से लोक से आये हो। एलियन तो नहीं हो। तुम्हारे बालों को छूने का मन कर रहा है।

Credit: facebook

आगे बाबा कहते हैं कि क्या जुल्फें हैं तुम्हारी। बीच-बीच में हैलीपैड नजर आ रहा है।

Credit: facebook

​बाबा की ये मजेदार कॉमेडी वीडियो काफी वायरल हो रही है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ज्योतिष शास्त्र: इन ग्रहों की खराबी के कारण आता है Heart Attack, जानें उपाय

ऐसी और स्टोरीज देखें