Dec 4, 2024

कब छींक आना माना जाता है शुभ?

Laveena Sharma

अमूमन छींक आने को लोग अशुभ मानते हैं लेकिन कभी कभार इसका आना शुभ माना जाता है।

Credit: canva

छींक आना कब माना जाता है शुभ

जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकल रहा होता है, तो उस वक्त यदि किसी को छींक आ जाए तो वह काम सिद्ध नहीं हो पाता है। मगर ऐसा तब ही होता है जब छींक केवल एक बार आती है। यदि छींक एक से अधिक बार आ जाए तो ये शुभ माना जाता है।

Credit: canva

एक से ज्यादा बार छींक आने का मतलब है कि जिस कार्य पर आप जा रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी

Credit: canva

यदि आप मार्ग पर जा रहे हों और पीछे से कोई छींक दे तो वह कार्य अवश्य ही सिद्ध हो जाता है।

Credit: canva

ऐसी छींक भी होती है शुभ

यदि आपको छींक आ रही हो और आपने मुंह को ऊपर करके छींका हो तो, ऐसी छींक को भी उत्तम माना गया है।

Credit: canva

ऐसी छींक बीमारी से मुक्ति मिलने का संकेत

यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं और आपको दवा खाते वक्त छींक आ जाए तो इसका मतलब है कि आपको जल्‍द ही उस बीमारी से मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: canva

दिशा का है महत्व

यदि दक्षिण दिशा में खड़े होकर आपको छींक आ जाए, तो यह बहुत शुभ होता है। खासतौर पर यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हों तब ऐसा हो तो यह बहुत ही अच्छा होता है।

Credit: canva

ईशान कोण में छींक आना

यदि आपको ईशान कोण में बैठ कर छींक आ जाए तो यह बहुत ही शुभ होता है। ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके घर में मांगलिक कार्य होने वाले हैं।

Credit: canva

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इन दिनों में भूलकर कर भी न करें गृह प्रवेश, छिन सकती हैं परिवार की खुशियां