Aug 18, 2024

राखी बांधने की सबसे सही दिशा कौन सी होती है?

Jayanti Jha

इस साल 2024 रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को है।

Credit: Social

​ भद्रा का साया​

19 अगस्त को 1:30 बजे तक भद्रा का साया रहने वाला है। उसके बाद ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा।

Credit: Social

राखी बंधवाने की सही दिशा

राखी बांधने और बंधवाने के लिए दिशा बेहद जरूरी होता है। सही दिशा में बैठकर ही राखी बंधवाना चाहिए।

Credit: Social

रक्षाबंधन के दिन बहन को राखी बांधने के लिए पश्चिम दिशा में मुख करके बैठना चाहिए।

Credit: Social

वहीं भाई को पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए।

Credit: Social

भाई को हमेशा दाहिनी कलाई में राखी बांधनी चाहिए। इस कलाई में राखी बांधना शुभ होता है।

Credit: Social

राखी बंधवाते समय भाई का मुख उत्तर दिशा भी हो सकता है।

Credit: Social

बहन या भाई का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके नहीं राखी बंधवानी चाहिए।

Credit: Social

पूर्व दिशा

अगर आप शाम के समय राखी बांध रही हैं या बंधवा रहे हैं तो बहन का मुख पूर्व दिशा में होना शुभ होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: मूलांक 7 वालों की खासियत