कौन है शालीग्राम? हर साल तुलसी से क्यों की जाती है इनकी शादी

Nov 16, 2023

Jayanti Jha

हर साल कार्तिक मास के द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया जाता है।

Credit: Social

इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर को शुक्रवार के दिन पड़ रहा है।

Credit: Social

तुलसी विवाह के दिन भगवान शालीग्राम और तुलसी माता का विवाह किया जाता है।

Credit: Social

धार्मिक मान्यता के अनुसार शालिग्राम भगवान विष्णु के विग्रह रूप को कहा जाता है।

Credit: Social

​तुलसी जी के साथ शालिग्राम की पूजा​

शास्त्रों में कहा गया है कि जिन घरों में तुलसी जी के साथ शालिग्राम पत्थर की रोजाना पूजा करने से धन का लाभ होता है।

Credit: Social

तुलसी विवाह की परंपरा सदियों से चली आ रही है। लेकिन इस परंपरा के पीछे एक पौराणिक कथा है।

Credit: Social

तुलसी माता का एक नाम वृंदा भी है।

Credit: Social

भगवान विष्णु ने वृंदा के सतीत्व से प्रसन्न होकर शालीग्राम अवतार लिया।

Credit: Social

भगवान विष्णु ने ये भी कहा की बिना तुलसी के उनकी पूजा कभी भी पूरी नहीं हो सकती है।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाए घड़ी, धन दौलत की कभी नहीं होगी कमी

ऐसी और स्टोरीज देखें