लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली क्यों अर्पित की जाती है?

Jan 12, 2025

Jayanti Jha

लोहड़ी का त्योहार

लोहड़ी का त्योहार उत्तरी भारत, विशेष रूप से पंजाब और हरियाण में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

Credit: Social

लोहड़ी की आग में मूंगफली डालकर लोग अपने घर में सौभाग्य और समृद्धि लाने प्रार्थना करते हैं।

Credit: Social

इस त्योहार के दौरान लोग आग जलाकर उसमें रेवड़ी, मूंगफली, गजक अर्पित किया जाता है।

Credit: Social

लोहड़ी को फसल कटाई के पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।

Credit: Social

अग्नि देवता को खुश करने के लिए किसान लोहड़ी जलाते हैं और उसकी परिक्रमा करते हैं।

Credit: Social

लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली डालकर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है।

Credit: Social

लोहड़ी का पर्व सुख-समृद्धि और सौभाग्य का सूचक भी माना जाता है।

Credit: Social

इस त्यौहार पर हर कोई गीले शिकवे भूल जाता और एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं।

Credit: Social

लोहड़ी की आग में मूंगफली, रेवड़ी, गजक ये सब भगवान को प्रणाम करके समर्पित किया जाता है।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साधु-संत नहीं रखते कोई फोन, फ‍िर कैसे जान जाते हैं कुंभ मेले की जगह और तारीख

ऐसी और स्टोरीज देखें