हाथों पर कलावा क्यों बांधा जाता है?
Dec 22, 2024
Jayanti Jha
शास्त्रों में कलावा धारण करने और उतारने के कई नियम बताए गए हैं।
Credit: Social
हिंदू धर्म में कलावे को रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है।
Credit: Social
किसी भी पूजा के बाद कलावा बांधने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Credit: Social
अलग-अलग रंग के कलावा बांधने का संबंध अलग-अलग ग्रहों से होता है।
Credit: Social
कलावे का लाल रंग सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाला माना जाता है।
Credit: Social
कलावा को हमेशा किसी योग्य कर्मकांडी ब्राह्मण या अपने से बड़े व्यक्ति से ही बंधवाना चाहिए।
Credit: Social
पुरुषों और कुंवारी लड़कियों को दाहिने हाथ में कलावा बांधना चाहिए।
Credit: Social
हाथ में 3, 5 या 7 बार कलावा लपेटना चाहिए।
Credit: Social
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ में बांधा हुआ कलावा मंगलवार और शनिवार के दिन ही खोलना चाहिए।
Credit: Social
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: तरक्की के लिए 2025 में इस गिलास से पिएं पानी, सिद्ध हो जाएंगे सारे अटके काम
ऐसी और स्टोरीज देखें