Jan 25, 2023

राधाजी को क्यों कहते हैं किशोरी जी? श्राप की जगह मिला ये वरदान

Ravi Vaish

'किशोरी जी' बनने के पीछे रोचक कथा

श्रीकृष्ण और राधा (Radhi ji) को प्रेम, त्याग व समर्पण का प्रतीक माना जाता है, राधारानी के 'किशोरी जी' (Kishori Ji) बनने के पीछे रोचक कथा है

Credit: Instagram

राधा जी को ऐसे मिला था ये नाम

राधारानी जी को 'किशोरी जी' मिलने के पीछे एक वरदान है जो ऋषि अष्टावक्र ने उनको दिया था

Credit: Instagram

राधा रानी जी लक्ष्मी अवतार थीं

पद्म पुराण के अनुसार, वह बरसाना के प्रतिष्ठित गुर्जर (चेची वंश) राजा वृषभानु गोप की पुत्री थी एवं लक्ष्मी अवतार थीं।

Credit: Instagram

ऋषि अष्टावक्र के टेढ़े-मेढ़े अंग

ऋषि अष्टावक्र के टेढ़े-मेढ़े अंगों के कारण उनका लोग उपहास उड़ाते थे,

Credit: Instagram

श्री राधा रानी जी धीमी-धीमी मुस्कुराने लगीं

एक बार ऋषि अष्टावक्र बरसाना गए थे तो वहां राधा रानी श्री कृष्ण के साथ विराजमान थीं अष्टावक्र जी को देख श्री राधा रानी धीमी-धीमी मुस्कुराने लगीं

Credit: Instagram

क्रोध में राधारानी को श्राप देना चाहा

जैसे ही अष्टावक्र जी ने उन्हें यूं मुस्कुराता देखा तो वह क्रोध वश राधा रानी को भी श्राप देने लगे

Credit: Instagram

श्रीकृष्ण ने ऋषि अष्टावक्र से किया अनुरोध

लेकिन श्रीकृष्ण ने ऋषि अष्टावक्र से अनुरोध किया कि एक बार राधारानी से मुस्कुराने की वजह तो जानें

Credit: Instagram

श्री कृष्ण की छवि

श्री राधा रानी ने कहा की वह अष्टावक्र जी के अंतर्मन में समाहित श्री कृष्ण की छवि देखकर हंस रही हैं

Credit: Instagram

श्री राधा रानी हो रहीं आनंदित

अष्टावक्र के भीतर का ज्ञान और उस ज्ञान के स्रोत कृष्ण की मनोरम छवि से श्री राधा रानी आनंदित हो रही हैं

Credit: Instagram

राधा जी की बात से बहुत प्रसन्न हुए

ऋषि अष्टावक्र राधा जी की बात से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने राधा जी को आजीवन किशोरी रहने का वरदान दिया, तभी से श्री राधा रानी को किशोरी जी कहा जाने लगा

Credit: Instagram

ब्रज की हर बालिका किशोरी जी का रूप

आज भी ब्रज की हर बालिका को किशोरी जी का ही रूप माना जाता है राधा रानी की किशोरी रूप में पूजा भी की जाती है और उनका भव्य श्रृंगार भी होता है

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Jaya Kishori Fees: जानें एक कथा के कितने लाख रुपए लेती हैं जया किशोरी और कहां करती हैं खर्च?